HCF AND LCM PART-2

 2 mark

| -0.5 mark |

 20 minutes

 Watch Video

Question 1:

सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करें जो 1800 से छोटी हो और 6,12 और 18 से विभाजित हो सके।

Question 2:

वह छोटी संख्या बताएं जिसे 14 से विभाजित करने पर शेष 4, 24 से विभाजित करने पर शेष 14 बचता है और 34 से विभाजित करने पर शेष 24 बचता है।

Question 3:

पांच अंकों की सबसे बड़ी संख्या का पता लगायें जो \( 7, 9, 11, 13 \) और 15 से विभाज्य हो?

Question 4:

सबसे बड़ी 5 अंकों की संख्या ज्ञात करें, जो जब 3, 4, 5 और 6 से विभाजित होती है तो शेष क्रमशः 1, 2, 3 और 4 बचता है।

Question 5:

वो सबसे छोटी संख्या ज्ञात करे, जिसे जब \( 12,13,18 \) और 26 से विभाजित किया जाए, तो प्रत्येक मामले में शेष 9 ही आता है?

Question 6:

कम से कम कितनी चॉकलेट्स होनी चाहिए, जिन्हें 3,4,5,6 और 7 बच्चों में वितरित करने पर क्रमश: 1,2,3,4 और 5 चॉकलेटें शेष रहे?

Question 7:

वह लघुतम संख्या कौन सी है जिसके 5 गुना को 9 , 11, 7, 21 और 15 से पूरी तरह से विभाजित किया जा सकता है?

Question 8:

वो सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें जिसे जब 15, 16, 18 और 20 से विभाजित किया जाता है, तो वो प्रत्येक मामले में शेष 11 छोड़ती है।

Question 9:

वह छोटी से छोटी संख्या कौन सी है जिसमें 7 जोड़ने पर प्राप्त संख्या 24, 32, 36 तथा 54 में से प्रत्येक से पूर्णतया विभक्त हो जाये?

Question 10:

ऐसी सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें जिसको 13 और 16 से विभाजित करने पर क्रमशः 2 और 5 शेष बचते हैं?

Question 11:

चार अंकों की वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसे 18,21 व 24 में से प्रत्येक से भाग देने पर शेष 7 बचे।

Question 12:

वह छोटी से छोटी संख्या बताइए जिसमें 75, 80 और 135 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे।

Question 13:

तीन अंकों की छोटी से छोटी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी जो 4,8 और 16 से पूर्णतः विभाजित हो?

Question 14:

वह छोटी से छोटी संख्या कौन सी है जो 12,20 और 24 द्वारा विभाजित किये जाने पर प्रत्येक दशा में शेष 8 ही बचता है?

Question 15:

दो अलार्म घड़ियों के अलार्म 72 सेकंड और 80 सेकंड के नियमित अंतराल पर बजते हैं। यदि वे पहली बार 6:00 am को एक साथ बीप करती हैं, तो वह दोबारा किस समय पहली बार फिर से बीप करेंगी?